China Pneumonia Outbreak: चीन में फिर फैली रहस्यमयी बीमारी, केंद्र सरकार ने राज्यों को दी अहम सलाह

China Pneumonia Outbreak: चीन में निमोनिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासकर बच्चों में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। दुनिया के देश भी इस पर चिंता जता रहे हैं। चीन में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत इस मामले पर गौर कर रहा है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोई गंभीर बीमारी नहीं है। पड़ोसी देश के हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखकर एहतियाती कदम के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अहम निर्देश दिए हैं।
केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश
केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अस्पताल के बिस्तर, दवाएं, इन्फ्लूएंजा के टीके, चिकित्सा ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, चिकित्सा उपकरण, परीक्षण किट और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के उपायों का आदेश दिया है। केंद्रीय मंत्रालय ने पत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर और संक्रमण नियंत्रण विधियों के कामकाज पर कहा।
इसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए निगरानी रणनीति और दिशानिर्देश लागू करने की सलाह दी। सांस के रोगियों और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए। आईडीएसपी (IDSP) ने राज्यों को जिला और राज्य निगरानी इकाइयों के माध्यम से, खासकर बच्चों और किशोरों के बीच श्वसन रोगों की बारीकी से निगरानी करने का निर्देश दिया है।
Union Health Ministry decides to proactively review preparedness measures against respiratory illnesses in view of emerging public health situation in China. Advises States/UTs to immediately review public health and hospital preparedness measures. All States/UTs to implement… pic.twitter.com/Q6RNymrmfS
— ANI (@ANI) November 26, 2023
चीन की रहस्यमयी बीमारी
चीन को कोविड-19 के बाद एक और स्वास्थ्य आपातकाल का सामना करना पड़ रहा है। एक रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप स्कूलों में फैल गया है और इससे अस्पताल बीमार बच्चों से भर गए हैं। इससे वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों में चिंता पैदा हो गई है। इस बीमारी का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग शहर हैं, जहां बाल चिकित्सा अस्पतालों को भारी संख्या में बीमार बच्चों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ स्कूलों में कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यह स्थिति कोविड-19 के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS