Odisha: मंत्री Naba Das की हत्या में बड़ा खुलासा, आरोपी पुलिसकर्मी मानसिक रोगी नहीं शातिर निकला, कोर्ट भी हैरान

Odisha: मंत्री Naba Das की हत्या में बड़ा खुलासा, आरोपी पुलिसकर्मी मानसिक रोगी नहीं शातिर निकला, कोर्ट भी हैरान
X
Naba Das Murder Case: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Health Minister Naba Kishore Das) की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी गोपाल दास (Gopal Das) अपना गुनाह कबूल करने के लिए तैयार है।

Naba Das Murder Case: ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मी गोपाल दास को बुधवार को झारसुगुड़ा जिला जज कोर्ट में पेश किया गया। गोपाल दास को कड़ी सुरक्षा के बीच ओडिशा क्राइम ब्रांच द्वारा चौद्वार जेल से अदालत लाया गया। मामला अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को तय की गई है।

गोपाल को आज तारीख के अनुसार झारसुगुड़ा जिला न्यायाधीश अदालत के समक्ष पेश किया गया। अब मामला एडीजे कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब पुलिस द्वारा अदालत के समक्ष प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करने के बाद अगली सुनवाई होगी। वकील सत्या बोहिदार ने कहा कि गोपाल दास ने स्वीकारा है कि अदालत में उसके बचाव के लिए कोई वकील नहीं है। नरेश नायक को राज्य वकील के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गोपाल आज कोर्ट के सामने अपना गुनाह कबूल करने को तैयार था, हालांकि अदालत ने उन्हें मुकदमे की अगली तारीख के दौरान एडीजे कोर्ट के समक्ष अपना कबूलनामा देने की सलाह दी।

'आरोपी अपराध कबूल करने के लिए तैयार'

इस मामले को लेकर वकील सत्या बोहिदार ने बताया कि आरोपी गोपाल दास ने कथित तौर पर जिला न्यायाधीश से कहा कि वह आज अदालत में पेशी के दौरान अपना अपराध कबूल करने के लिए तैयार है। न्यायाधीश ने उनसे आरोप तय करने के दौरान भी ऐसा ही करने को कहा है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास इसी साल 29 जनवरी को झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर (Brajrajnagar) में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए ओडिशा पुलिस ने सहायक उप-निरीक्षक गोपाल दास को फौरन गिरफ्तार कर लिया और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया। ओडिशा सरकार ने मंत्री नब दास की हत्या की जिम्मेदारी जांच अपराध शाखा को सौंपी थी।

ये भी पढ़ें...Odisha: स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, ASI ने मारी थी गोली

Tags

Next Story