Nafees Biryani: अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत, उमेश पाल हत्याकांड में था आरोपी

Nafees Biryani Death: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी की मौत हो गई है। प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस बिरयानी को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। नफीस उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया
नफीस बिरयानी उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था और उसे 22 नवंबर की देर शाम नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्नापुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। फाइनेंसर नफीस बिरयानी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान नफीस के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में रहते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद 9 दिसंबर को इलाज के बाद उसे प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
पान दुकानदार से बना था माफिया का खास आदमी
नफीस बिरयानी ने सिविल लाइन में पान की दुकान खोली थी। इसके बाद वह माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के संपर्क में आया। इसके बाद उसने बिरयानी की दुकान खोली। नफीस बिरयानी प्रयागराज में एक ब्रांड बन गई। उसने फ्रेंचाइजी देना शुरू किया। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसकी मासिक कमाई करीब 2 करोड़ रुपये है। इसका एक चौथाई यानी 40 से 50 लाख रुपये नफीस माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को हर महीने भेजता था। वह अतीक का बेहद खास बन गया था।
अतीक के परिवार की करता था देखभाल
अतीक अहमद और अशरफ के जेल जाने के बाद नफीस बिरयानी माफिया के परिवार को संभालने लगा था। नफीस अतीक परिवार का मैनेजमेंट देखता था। 39 साल का नफीस खुल्दाबाद के गुलाबबाड़ी कॉलोनी का रहने वाला है। इस समय वह जीबीटी नगर करेली में रहता था। 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार के बारे में बड़ी जानकारी आई थी। वह क्रेटा कार नफीस बिरयानी की थी।
उमेश पाल मामले में साजिश में शामिल होने के आरोप में नफीस बिरयानी के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। अगस्त महीने में उसकी लोकेशन दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मिली थी। वह वहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था, लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आया। उमेश पाल केस से पहले नफीस ने कार अपनी करीबी रुखसार के नाम ट्रांसफर कर दी थी। पुलिस रुखसार की भी तलाश में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS