JP Nadda ने जारी किया संकल्प पत्र, ग्रेजुएशन तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा और स्कूटी का वादा, जानें BJP की सभी घोषणा

Nagaland Election 2023: नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। इस चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियां में जुट गई है। यहां चुनाव आगामी 27 फरवरी को होने वाला है, इसके नतीजे दो मार्च को आएंगे। इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मंगलवार से अगले दो दिनों के लिए नगालैंड और मेघालय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान नड्डा ने नागालैंड के कोहिमा में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। इसके तहत नड्डा ने कहा कि प्रदेश की सभी छात्राओं को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। साथ ही सभी मुफ्त स्कूटी देने का वादा भी किया है।
पहले नागालैंड अपहरण, टारगेट किलिंग और उग्रवाद के लिए जाना जाता था- नड्डा
जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल पहले जब नागालैंड में दूसरी पार्टी की सरकार हुआ करती थी, तब नागालैंड अपहरण, टारगेट किलिंग, उग्रवाद जैसी चीजों के लिए प्रसिद्ध था, लेकिन बीजेपी की सरकार आने से वह दौर बदल चुका है, अब नागालैंड शांति, समृद्धि और विकास के रूप में जाना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव कभी भी मामूली आधारों पर तय नहीं करना चाहिए बल्कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बहुत गंभीर विचार-विमर्श की आवश्यकता होती है। जनता को यह सोच-समझकर वोट करना चाहिए कि सत्ता की बागडोर किसके हाथ में देना चाहते हैं।
बीजेपी ने घोषणा पत्र में किए ये वादे
- राजधानी कोहिमा में एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजिकल पार्क बनाया जाएगा।
- नागालैंड सांस्कृतिक अनुसंधान कोष की स्थापना की जाएगी, जिसे नागा संस्कृति के संरक्षण, भाषा को बढ़ावा और कृषि के विकास पर खर्च किया जाएगा।
- सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का 100 फीसदी लाभ दिया जाएगा।
- नागालैंड पर्यटन कौशल मिशन शुरू कर 50,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
- कृषि बुनियादी ढांचे के साथ-साथ पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लाभ को बढ़ाया जाएगा।
- सभी छात्राओं को ग्रेजुएशन स्तर तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
- कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।
- उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 2 मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
- तमाम जिला अस्पतालों में मदर एंड चाइल्ड केयर के लिए विभाग बनाया जाएगा।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवारों के बीमा को दोगुना किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS