Video: कार चालक ने ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर 1 किलोमीटर तक घसीटा, जानें आगे क्या हुआ

Video: कार चालक ने ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर 1 किलोमीटर तक घसीटा, जानें आगे क्या हुआ
X
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं। कार चालक ट्रैफिक कर्मी को कार के बोनट पर लेकर जा रहा है।

महाराष्ट्र में नागपुर के सक्करदरा से छोटा ताजबाग रोड पर एक ट्रैफिक पुलिस को एक कार को रोकना भारी पड़ गया। कार चालक ने वाहन के आगे आये एक ट्रैफिक कर्मी को उड़ा दिया। जिसके बाद ट्रैफिक कर्मी कार के बोनट पर ही गिर गया। कार चालक ऑन ड्यूटी ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर ही एक किलोमीटर दूर तक लेकर गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं। कार चालक ट्रैफिक कर्मी को कार के बोनट पर लेकर जा रहा है। इस दौरन कार चालन ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। बाइक पर एक महिला भी सवार थी। जोकि चोटिल भी हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरकार पुलिस ने वाहन चालक को रोक लिया और उसपर मामला दर्ज भी कर लिया। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक कर्मी मामूली रुप से घायल हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story