पीएम नरेंद्र मोदी को 2002 के गुजरात दंगों में मिली क्लीनचिट, जानें पूरा मामला

पीएम नरेंद्र मोदी को 2002 के गुजरात दंगों में मिली क्लीनचिट, जानें पूरा मामला
X
पीएम नरेंद्र मोदी को 2002 में हुए गुजरात दंगों में नानावती-मेहता आयोग ने क्लीनचिट दे दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी को 2002 में हुए गुजरात दंगों में नानावती-मेहता आयोग ने क्लीनचिट दे दी है। गुजरात विधानसभा में नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें गोधरा ट्रेन जलाने के दंगे आयोजित नहीं किए गए थे।

आयोग ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार को क्लीन चिट दी तो वहीं गुजराज के गृह मंत्री ने कहा कि संजीव भट्ट के द्वारा लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए। जिसमें कहा गया था कि उस वक्त सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को आदेश दिया था।

2002 के गुजरात दंगों पर नानावती आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई। विधानसभा में पेश की गई। गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने तत्कालीन राज्य सरकार को सौंपे जाने वाली रिपोर्ट को पांच साल बाद सदन में पेश किया।

साल 2014 में सेवानिवृत्त जस्टिस जीटी नानावती और अक्षय मेहता के नेतृत्व में 2002 के दंगों पर अपनी अंतिम रिपोर्ट दी थी। जिसमें 1 हजार ज्यादा लोग मारे गए थे। इसमें ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय से थे। यह रिपोर्ट तत्तकालीन मुख्यमंत्री आनंदी पटेल को दी गई थी।

आयोग ने गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जांच के लिए बुलाया गया था। जो गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों को जलाने के बाद हुआ था। जिसमें 59 'कारसेवकों' की मौत हो गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story