Narada Scam: नारदा घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, टीएमसी के 4 नेता गिरफ्तार, धरने पर ममता बनर्जी

Narada Scam: नारदा घोटाले में सीबीआई की   बड़ी कार्रवाई, टीएमसी के 4 नेता गिरफ्तार, धरने पर ममता बनर्जी
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नारदा घोटाले (Narada Scam) मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए ममता बनर्जी की सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नारदा घोटाले (Narada Scam) मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए ममता बनर्जी की सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर का घेराव किया। तो वहीं दूसरी तरफ खुद सीएम ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं। बीते दिनों नारदा घोटाला मामले में राज्यपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नारदा घोटाले में सीबीआई की टीम में सोमवार को टीएमसी पार्टी के नेताओं और ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है। इन मंत्रियों और विधायकों की गिरफ्तारी से नाराज ममता बनर्जी सीबीआई ऑफिस में धरने पर बैठ गई हैं।

सीबीआई टीम ने कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आज सुबह ही सीबीआई ऑफिस में इन चारों नेताओं को ले जाया गया था। इन नेताओं की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही तुरंत ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर पहुंची।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन मंत्रियों की गिरफ्तारी के दौरान सीएम ममता बनर्जी को यह कहते हुए सुना गया कि मुझे भी गिरफ्तार कर लो। वहीं दूसरी ओर सीबीआई अधिकारी ने कहा कि नारदा घोटाला मामले में सोमवार को टीएमसी के 3 नेताओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। इस खबर की जानकारी मिलते ही टीएमसी नेताओं ने निजाम पैलेस के सामने दफ्तर का घेराव किया।

निज़ाम पैलेस के सामने भीड़ को देखते हुए सीबीआई कोशिश कर रही है कि कोर्ट में पेश न करके नेताओं को वर्चुअली या पेपर प्रोडक्शन किया जा सके। बंगाल में नारद टीवी न्यूज चैनल के मैथ्यू सैमुअल ने साल 2014 में कथित स्टिंग ऑपरेशन किया गया था। जिसमें टीएमसी के मंत्री, सांसद और विधायक को लाभ के बदले में कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित तौर पर धन लेते नजर आए थे। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई और 2017 में सीबीआई को जांच के आदेश दे दिए गए।

Tags

Next Story