Narada Scam: सीएम ममता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सीबीआई ने दायर की कोर्ट में याचिका

Narada Scam:  सीएम ममता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सीबीआई ने दायर की कोर्ट में याचिका
X
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती है। जमानत देने के बाद सीबीआई की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।

पश्चिम बंगाल के नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई के द्वारा टीएमसी के चारों नेताओं को जमानत दे दी गई। इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट में सीबीआई की तरफ से एक याचिका दायर की गई है। जिसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती है। जमानत देने के बाद सीबीआई की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है। जिसमें टीएमसी के चार नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जरूरी अनुमति नहीं मिली है। साथ ही चारों नेताओं पर आरोप तय किए गए हैं। इसके अलावा बैंकशाल कोर्ट से किसी भी अन्य कोर्ट या राज्य में ट्रांसफर करने की मांग की गई है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने कोर्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ याचिका दायर की है। इस याचिका में सीएम ममता, टीएमसी नेता मलय घटक और कल्याण बनर्जी को पक्षकार बनाया गया है।

ममता की मुश्किलें भी बढ़ी

नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खिलाफ एक याचिका दायर की है। सीबीआई ने 123 पन्नों की याचिका में ममता बनर्जी और उनके दो सहयोगियों को शामिल किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने अनुचित व्यवहार किया है साथ ही सीबीआई ने पूरे मामले को हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है।

वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि इस नारदा स्टिंग मामले में शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, काकोली घोष और सौगत राय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि सीबीआई ने कहा कि हमें सिर्फ उन्हीं चार नेताओं के खिलाफ अनुमति मिली थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किए गए टीएमसी के चार नेताओं की जानकारी के बाद सीएम ममता बनर्जी कार्यालय पहुंची थीं। जहां वह 6 घंटे तक धरने पर बैठे रहिए और इस दौरान सीबीआई दफ्तर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

Tags

Next Story