Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को इतने बजे पहुंचेंगे अयोध्या, जानें उस दिन का पूरा शेड्यूल

Ram Mandir: राम मंदिर के शिलान्यास का दिन नजदीक आता जा रहा है। 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के लिए उस दिन का पूरा शेड्यूल भी तय कर लिया गया है।
ये है पूरा शेड्यूल
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय पहुंचेंगे।
2. वहां से करीब 11.30 बजे तक राम मंदिर पहुंचेंगे।
3. एक घंटे भूमि पूजन मे हिस्सा लेंगे।
4. आखिर में देश की जनता को संबोधित करेंगे।
टाइम कैप्सूल रखा जाएगा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के स्थल पर जमीन के करीब 2 हजार फीट नीचे टाइम कैप्सूल रखा जाएगा। इसका लक्ष्य ये है कि जब कोई भी राम मंदिर के इतिहास का अध्ययन करना चाहे तो उसे केवल राम जन्मभूमि से संबंधित तथ्य ही मिलें।
होगी लाइव स्ट्रीमिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह के लिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की सरकारी चैनल दूरदर्शन पर लाइव स्ट्रीम भी की जाएगी।
150 लोगों को न्योता
5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के लिए जिन लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैं, उनमें भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत का नाम शामिल है। ट्रस्ट ने कहा है कि इस दौरान उपस्थित होने के लिए 150 लोगों को न्योता दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS