नरेंद्र मोदी के नाम हुई बनारस की गंगा आरती, कुछ इस अंदाज में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

नरेंद्र मोदी के नाम हुई बनारस की गंगा आरती, कुछ इस अंदाज में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
X
नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस दिन को बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। इसके अलावा आज के दिन की सबसे खास बात ये रही कि बनारस की प्रसिद्ध आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई।

नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर पूरे देश में त्योहार जैसा माहौल रहा। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस दिन को बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। इसके अलावा आज के दिन की सबसे खास बात ये रही कि बनारस की प्रसिद्ध आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई।

दीपकों से सजा वाराणसी का दशाश्वमेघ घाट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट को दीपों से सजाया गया। इस दौरान दीपों से ही 70 अंक को दर्शाकर प्रधानमंत्री की तस्वीर के सामने रखा गया। जानकारी मिली कि इस उत्सव में हर तबके के लोग शामिल हुए। सबने इस दिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम हुई आरती

इस दिन की सबसे खास बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बनारस की प्रसिद्ध आरती भी की गई। शहर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की दुआएं मांगी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान गंगोत्री सेवा निधि ने आरती में विशेष गंगा पूजन भी किया। इसके बाद गंगा आरती की गई।

Tags

Next Story