हाईलेवल टेस्टिंग के बाद भारत पहुंचे चीते, कूनो पार्क में छोड़ेंगे PM मोदी

नामीबिया (Namibia) से 8 चीतों (cheetahs) को लेकर बोइंग का विशेष विमान (Boeing special flight) भारत पहुंच गया हैं। विमान शनिवार की सुबह 8 बजे के करीब ग्वालियर (Gwalior) के महाराजपुरा एयरबेस ( Maharajpura Airbase) पंहुचा। अब इन चीतों को हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में शिफ्ट किया जाएगा।
इन चीतों को 24 लोगों की टीम लेकर आई हैं। अब स्पेशल प्लेन (Special Plane) के पिंजरों से बाहर निकालकर चीतों का विशेषज्ञ रुटीन चेकअप करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर चीतों को लेकर कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होगा। दरअसल नामीबिया से चीतों को लेकर आ रही विशेष फ्लाइट लेट हो गई। यह फ्लाइट सुबह छह बजे ग्वालियर पहुंचनी थी। लेकिन अब यह फ्लाइट 8 बजे के करीब ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पहुंची हैं। वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी नामीबिया से आने वाले चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर अभयारण्य में बने क्वारंटाइन बाड़ों में रिहा करेंगे।
The special chartered cargo flight, bringing 8 cheetahs from Namibia, lands at the Indian Air Force Station in Gwalior, Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
Prime Minister Narendra Modi will release the cheetahs into Kuno National park in MP today. pic.twitter.com/pGIb21HwVu
भारत लाए गए चीतों में से पांचों मादा की उम्र दो से पांच साल के बीच, जबकि नर चीतों की उम्र 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है। इन चीतों को भारत लाए जाने से पहले नामीबिया के जंगलों में ट्रेंकुलाइज किया गया। बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद इन चीतों की जांच की गई कि वे बेहोश हुए हैं या नहीं। बेहोश करने के बाद सभी चीतों को वन अस्पताल लाया गया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम ने चीतों (cheetahs) का मेडिकल परीक्षण किया।
भारत रवाना होने से पहले सभी चीतों की फिटनेस चेक की गई। फिट होने के बाद हर चीते के गले में सैटेलाइट-जीपीएस-वीएचएफ रेडियो कॉलर (Satellite-GPS-VHF Radio Caller) फिट किए गए। ऐसा इसलिए है क्योंकि भविष्य में हर चीते की पहचान की जा सकती है। इसके बाद इन चीतों को बोइंग के विशेष विमान में चढ़ा कर भारत (india) के लिए रवाना कर दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS