प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने लिए तीन बड़े फैसले, जानें क्या होगा असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट और CCEA (Cabinet Committee on Economic Affairs) की बैठक में आज तीन बड़े फैसले लिए गए। जानकारी मिल रही है कि इन फैसलों से आम आदमी के जीवन पर भी असर पड़ सकता है।
1. एथेनॉल की कीमतों में वृद्धि
जानकारी मिल रही है कि सरकार ने एथेनॉल की कीमतों में 5 से 8 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला लिया है। बता दें कि शुगर से बनने वाले एथेनॉल की कीमत अब 62.65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इसके अलावा बी हैवी और सी हैवी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। जानकारी मिल रही है कि बी हैवी की कीमत 57.61 रुपये और सी हैवी की कीमत अब 45.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बताया जा रहा है कि इससे किसानों को काफी फायदा होगा। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे पेट्रोल की कीमतों में भी वृद्धि हो जाएगी। इसका कारण ये है कि पेट्रोल में प्रदूषण कम करने के लिए एथेनॉल मिलाया जाता है।
2. जूट पैकेजिंग को लेकर ऐलान
इसके अलावा कैबिनेट में जूट पैकेजिंग को लेकर भी फैसला किया गया है। जानकारी मिल रही है कि खाद्यान्न के सामानों को अब जूट के बैग में पैकिंग की जाएगी। हालांकि इससे आम आदमी को कितना खर्च उठाना पड़ेगा, इसके लिए सरकार ने अभी फैसला नहीं लिया है।
3. डैम को लेकर फैसला
वहीं सरकार ने बांध को लेकर भी फैसला लिया है। जानकारी मिल रही है कि सरकार ने 736 बांधों की सुरक्षा और परिचालन प्रदर्शन में सुधार के लिए बाहरी सहायता प्राप्त बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण को मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि इस परियोजना पर 10,211 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS