नरेंद्र मोदी ने की सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात, कहा - लोगों को जागरुक करने के लिए हर रोज एक घंटा निकालें

नरेंद्र मोदी ने की सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात, कहा - लोगों को जागरुक करने के लिए हर रोज एक घंटा निकालें
X
नरेंद्र मोदी ने कोरोना मामलों की चर्चा के लिए सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान उन्होंने सभी से एक घंटा निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक घंटा निकालकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश करें।

नरेंद्र मोदी ने कोरोना मामलों की चर्चा के लिए सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान उन्होंने सभी से एक घंटा निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक घंटा निकालकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश करें।

सात राज्यों में है 63 प्रतिशत मामले

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी को वर्चुअल तरीके से लोगों से जुड़ने का सुझाव दिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 60 जिलों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सभी सात राज्यों को सात दिनों का एक कार्यक्रम बनाना चाहिए और प्रतिदिन एक घंटे लोगों से सीधे बात करने की कोशिश करनी चाहिए। बता दें कि इस मीटिंग में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

कम लक्षण वाले मामलों से फैल सकती है अफवाह

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कोरोना मामले तेजी से फैल रहे हैं। वहीं ज्यादातर मामले बिना लक्षण वाले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाह फैल सकती है कि टेस्टिंग ही गलत तरीके से की जा रही है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इस कारण संक्रमण की गंभीरता को परखने में भी गलती कर सकते हैं। इसलिए इस सात दिनों के कार्यक्रम की काफी जरूरत है।

Tags

Next Story