नरेंद्र मोदी के साथ 65 मंत्री ले सकते हैं शपथ, महिलाओं के साथ नए चेहरे भी!

नरेंद्र मोदी के साथ 65 मंत्री ले सकते हैं शपथ, महिलाओं के साथ नए चेहरे भी!
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम 7 बजे दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। इसमें दुनियाभर के लगभग 6000 मेहमान शिरकत करेंगे। इधर, बीच बुधवार को दूसरे नए मंत्रिमंडल को लेकर माथापच्ची जारी रही। पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच लगभग चार घंटे बैठक चली। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाह से मुलाकात की। इसके बाद शाह ने मोदी से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 65 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार के बाद बुधवार को चार घंटे नए मंत्रिमंडल पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार इस बार देश को नया वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री मिल सकता है। भाजपा अध्यक्ष शाह को मोदी सरकार में बड़ा पद मिल सकता है। वरिष्ठ नेताओं में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावडेकर को फिर कैबिनेट में जगह मिल सकती हैं। सूत्रों की मानें तो अरुण जेटली पहले ही स्वास्थ्य कारणों के चलते मंत्री पद नहीं लेना चाहते हैं।

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात की। इस मुलाकात के बाद शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। शाह और नीतीश की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब एक दिन बाद ही नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच मुलाकात करीब आधे घंटे चली। समझा जाता है कि अमित शाह के घर पर हुई इस मुलाकात में मोदी मंत्रिपरिषद के गठन के विषय पर चर्चा हुई। इसमें जदयू कोटे से कौन मंत्री होंगे, इस पर भी चर्चा की हुई। नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज जदयू की भी बैठक हुई, जिसमें पार्टी संगठन एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

जेटली का पीएम को खत

इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री अरुण जेटली ने सरकार के शपथग्रहण से एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नई सरकार में मंत्री बनने में असमर्थता जाहिर की है। उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते नयी सरकार में मंत्री बनने से इनकार किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजा गया अपना पत्र ट्विटर और फेसबुक पर भी डाला है। जेटली ने कहा कि हाल ही में संपन्न चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी अघोषित बीमारी का इलाज के लिये समय देने के बारे में मोदी को सूचित किया था। उन्होंने कहा, मैं आपसे औपचारिक रूप से यह निवेदन करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने लिये, अपनी चिकित्सा के लिये और अपने स्वास्थ्य के लिये कुछ समय चाहिए और इस कारण मुझे अभी नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए।

सोनिया-राहुल भी समारोह में होंगे शामिल

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी भी समारोह का हिस्सा बनेंगे।

ममता बोलीं- माफ कीजिए मोदी जी!

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से इनकार कर दिया है। पहले उन्होंने कहा था कि वे इस औपचारिक समारोह में हिस्सा लेंगी। ममता ने कहा- मोदीजी मैं माफी चाहती हूं, मैं समारोह में नहीं आ सकती। उधर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story