नरेंद्र मोदी अरुण जेटली से मुलाकात करके उनके आवास से रवाना हुए

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई (गुरुवार) को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी की शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच पांच घंटे की बैठक हुई, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कई मंत्रियों के नाम पर मुहर लगी होगी। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में भारत के बड़े नेताओं समेत BIMSTEC देशों के प्रमुख को भी न्योता दिया गया है। पीएम मोदी के शपथ कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत करेंगी।
Live Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुण जेटली से मुलाकत करके उनके आवास से निकले।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves from the residence of Arun Jaitley. pic.twitter.com/n07Z49ulN5
— ANI (@ANI) May 29, 2019
गुरुवार के शपथ ग्रहण की वजह से दिल्ली से अनिर्धारित उड़ानें को रोक दिया गया है।
Unscheduled flights barred from Delhi skies for Thursday's swearing-in
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/ufDHL4jeCA pic.twitter.com/sm3K8EgpqW
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 8.30 बजे अरुण जेटली के निवास स्थान पर जाएंगे।
Sources: Prime Minister Narendra Modi will drive down to Arun Jaitley's residence around 8.30 PM today. PM is likely to ask Arun Jaitley to reconsider his earlier decision and remain in Government. pic.twitter.com/QgaEgyODq6
— ANI (@ANI) May 29, 2019
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
President of Bangladesh Abdul Hamid arrives in Delhi, to attend Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony tomorrow. pic.twitter.com/UlqgEvQryl
— ANI (@ANI) May 29, 2019
मालदीव ने संसद को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया।
Maldives invites PM Modi to address Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2019
Read @ANI story | https://t.co/Bvy1uowRck pic.twitter.com/FKSXLZ31e6
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद भी शामिल होंगे।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि मुझे कल पीएम के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है। मैं इसमें भाग लूंगा।
Puducherry CM V Narayanasamy: I have received the invitation for the PM's swearing-in ceremony tomorrow. I will attend it. We need to have a cordial relation with the central govt if Puducherry wants to move forward. This is the first step towards it. pic.twitter.com/CbRgdKm4k6
— ANI (@ANI) May 29, 2019
सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के आस-पास के सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे।
अमित शाह और रविशंकर प्रसाद ने दिया इस्तीफा
BJP अध्यक्ष अमित शाह, रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही नेता लोकसभा का चुनाव जीत कर आए हैं, ऐसे में वह किसी एक सदन का हिस्सा रह सकते हैं। उनके अलावा कनिमोझी ने भी राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया है।
BJP President Amit Shah, BJP leader Ravi Shankar Prasad & DMK Leader Kanimozhi resign as Rajya Sabha members. Shah, Prasad & Kanimozhi have been elected from the parliamentary constituencies of Gandhinagar, Gujarat and Patna Sahib, Bihar and Thoothukudi, Tamil Nadu, respectively pic.twitter.com/Ie7JaktIzj
— ANI (@ANI) May 29, 2019
अरुण जेटली ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
बुधवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख अपील की है कि उन्हें मंत्री बनाने का विचार ना किया जाए। जेटली ने अपने खत में लिखा है कि पिछले 18 महीने से उनकी तबीयत खराब है ऐसे में वह जिम्मेदारी को नहीं निभा पाएंगे। इसलिए उन्हें मंत्री बनाने पर कोई विचार ना करें।
I have today written a letter to the Hon'ble Prime Minister, a copy of which I am releasing: pic.twitter.com/8GyVNDcpU7
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 29, 2019
अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। बता दें कि बिहार में इस बार JDU ने 16 सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि NDA को 40 में से 39 सीटें मिली हैं।
शपथ से पहले अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले सुबह सात बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाएंगे। पीएम मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य सांसद भी मौजूद रहेंगे।
पुड्डूचेरी के सीएम भी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे
पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री नारायमसामी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे 6500 मेहमान
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को जब प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में करीब 6500 मेहमान मौजूद रह सकते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी की शपथ में करीब 5000 मेहमान पहुंचे थे। ये चौथी बार है जब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण में शामिल होने वालों में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, रजनीकांत, कमल हासन जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है।
भारत के ये बड़े नेता होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ना सिर्फ विदेश बल्कि देश की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई ऐसे नाम हैं जो विपक्षी नेता होने के बाद भी शपथ में शामिल हो सकते हैं।इसके अलावा सभी बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़े नेता भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
विदेश के ये बड़े नेता होंगे शामिल
इस बार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में सार्क देशों को छोड़ BIMSTEC देशों के प्रमुख को बुलाया गया है। अभी तक ये तय है कि नेपाल-भूटान-मॉरिशस के प्रधानमंत्री, श्रीलंका-बांग्लादेश-म्यांमार के राष्ट्रपति, थाईलैंड-किर्गिस्तान के प्रमुख भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। पिछली बार सार्क देशों के प्रमुख शामिल हुए थे, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था।
गुरुवार को होगा नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण
लोकसभा चुनाव में महाजीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंगलवार को अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बीच पांच घंटे की बैठक हुई, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इसमें मंत्रियों के नाम पर मुहर लगी होगी। PM ने इस बार शपथ ग्रहण में BIMSTEC देशों के प्रमुख को बुलाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS