तेजी से बदल रही दुनिया के बीच नारी शक्ति का उपयोग कर देश बन सकता हैं शक्तिशाली, PM मोदी की पढ़ें पूरी स्पीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि देश 2047 की आकांक्षाओं के अनुरूप महिला शक्ति का समुचित उपयोग करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों के श्रम मंत्रियों और सचिवों के दो दिवसीय सम्मेलन (Two Day Conference of Labor Ministers and Secretaries) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "हमें यह सोचना होगा कि हम अपनी महिला कार्यबल के लिए और क्या कर सकते हैं, खासकर उभरते क्षेत्रों में।
हम काम के लचीले घंटों को अपनाकर नारी शक्ति का अच्छा उपयोग कर सकते हैं। यह भविष्य की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि देश पहली तीन औद्योगिक क्रांतियों (Industrial Revolution) का लाभ उठाने में पीछे यह रह गया। वर्तमान में चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाने के लिए हमें त्वरित निर्णय लेने और उसे तेजी से लागू करने की भी आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''दुनिया तेजी से बदल रही है। इसका फायदा उठाने के लिए हमें भी उसी रफ्तार से तैयारी करनी होगी।'' ऑनलाइन सेवाओं में वृद्धि का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, सही नीतियों और प्रयासों से देश इस क्षेत्र में वैश्विक अगुवा बना है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना (Emergency Credit Facility Guarantee Scheme) ने COVID-19 महामारी के दौरान 1.5 करोड़ नौकरियों को बचाने में मदद की।
The Labour Ministry is working towards developing a vision for 2047, which includes flexible workplaces and work hours, work-from-home ecosystems, and working conditions conducive for women: Prime Minister Narendra Modi at the National Labour Conference pic.twitter.com/ZzX8Speg3z
— ANI (@ANI) August 25, 2022
उन्होंने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भी श्रमिकों की मदद के लिए आगे आया और महामारी के दौरान कर्मचारियों को हजारों करोड़ का ऋण दिया गया। मोदी ने कहा, "महामारी के दौरान पूरा देश श्रमिकों के साथ खड़ा था।" पीएम ने कहा कि अमृतकल में विकसित भारत के निर्माण के लिए हमारे पास जो सपने और आकांक्षाएं हैं, उन्हें साकार करने में भारत की श्रम शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है।
इसी सोच के साथ देश संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कामगारों के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे कई प्रयासों से श्रमिकों को एक तरह का सुरक्षा कवच मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS