आत्मनिर्भर भारत मुहिम पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया में ही रक्षा उत्पादन को भी बढ़ाना हमारा लक्ष्य

आत्मनिर्भर भारत मुहिम पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया में ही रक्षा उत्पादन को भी बढ़ाना हमारा लक्ष्य
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर भारत अभियान की बात की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि भारत के रक्षा उद्योग में भी उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर भारत अभियान की बात की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि भारत के रक्षा उद्योग में भी उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जाए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात रक्षा उद्योग विस्तार पर चर्चा के लिए आयोजित वेबिनार में कही है।

रक्षा उत्पादन मे वृद्धि पर जोर

उन्होंने कहा कि रक्षा उद्योग में भी आत्मनिर्भर भारत अभियान के मुहिम पर काम चल रहा है। इसके लिए रक्षा उत्पादन में करीब 74 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी का निर्णय लिया गया है। बता दें कि राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर रोक लगाई गई है।

भारत सबसे बड़े रक्षा आयातकों में एक

उन्होंने कहा कि कई सालों से भारत सबसे बड़े रक्षा आयातकों में से एक रहा है। जब भारत को आज़ादी मिली तो उसकी रक्षा उत्पाद और रक्षा उत्पाद के ईको सिस्टम में 100 गज से अधिक की क्षमता थी। दुर्भाग्य से इस विषय पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा सका।



Tags

Next Story