Rafale India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया राफेल का स्वागत, देशवासियों को दिया खास संदेश

Rafale India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया राफेल का स्वागत, देशवासियों को दिया खास संदेश
X
Rafale India: देश में राफेल के आते ही भारत के हर नागरिक का दिल खुशी से भर उठा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अलग अंदाज में राफेल का स्वागत किया है।

Rafale India: देश में राफेल के आते ही भारत के हर नागरिक का दिल खुशी से भर उठा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अलग अंदाज में राफेल का स्वागत किया है। बता दें कि आज भारत में 5 राफेल विमानों का पहला बैच लैंड कर चुका है। इससे भारत की ताकत में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है और देश के हर नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।

नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि - राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।।नभः स्पृशं दीप्तम्...स्वागतम्! बता दें कि इसका अर्थ है कि राष्ट्र रक्षा से बड़ा न कोई पुण्य है, न व्रत है और न यज्ञ है।

बढ़ेगी ताकत

अंबाला में उतरने वाले पांच राफेल फाइटर जेट्स भारतीय वायुसेना के नंबर 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन को फिर से जीवित कर देंगे। यह भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन ताकत को 31 तक ले जाएगा। जब 2022 तक सभी 36 राफेल जेट भारत आएंगे। बता दें कि फ्रांसीसी वायुसेना द्वारा अफगानिस्तान, लीबिया और माली में अपने मिशन के लिए राफेल का इस्तेमाल किया गया था।

राफेल विमान की खासियत

राफेल विमान के बारे में कहा जाता है कि यह सबसे आक्रमक फाइटर जेट है। जो अपने दुश्मन को दिन हो जया अंधेरा सभी में मारने में सक्षम है। वही राफेल विमान का वजन 10 टन है और इसके अंदर अत्याधुनिक हथियार लोडिंग है। वही इसके अंदर लगाए जाने वाली मिसाइल का वजन 25 टन है। इसके अलावा कई मालवाहक एयरपोर्ट के गानों की इतना भी वजन नहीं है।

Tags

Next Story