PM Modi ने किसानों को दी बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री किसान फंड की 15वीं किस्त जारी की

PM Modi ने किसानों को दी बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री किसान फंड की 15वीं किस्त जारी की
X
PM Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। झारखंड में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी। इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के कारण जानबूझकर किस्त में देरी की गई और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 14 किस्त अब तक जारी कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बीते दिन मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता और भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए 'जनजातीय गौरव दिवस' के दौरान पीएम सम्मान निधि योजना की 15 वीं किस्त जारी करेंगे। भाजपा की पसंदीदा योजना की इस किस्त में आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए डालने वाली है। बता दें कि इससे पहले किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14 किस्त जारी की जा चुकी है, जिसमें सरकार पर 2.62 लाख करोड़ रुपए का खर्च आया है।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री यह तर्क दे सकते हैं कि यह एक चालू योजना थी लेकिन इसने निश्चित रूप से आदर्श आचार संहिता की भावना का उल्लंघन किया है। उन्होंने बताया कि 2022 में 17 अक्टूबर, 2021 में 9 अगस्त और 2020 में 1 अगस्त को समान तिमाहियों की किस्तें जारी की गई थी। कांग्रेस नेता ने दावा किया चुनावों के साथ मेल खाने के लिए 15वीं किस्त जारी करने की तारीख में जानबूझकर देरी की गई।

किसानों को मिलते हैं सालाना 6 हजार रुपये

गौरतलब है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं। इस बार की किस्त में थोड़ी देरी से जारी के चलते कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बता दिया है।

ये भी पढ़ें:- Sahara India Pariwar Founder: चिटफंड कंपनी से खड़ा किया विशाल साम्राज्य, पढ़ें Subrata Roy कैसे बने सहाराश्री

Tags

Next Story