नरेंद्र सिंह तोमर बोले - अगर एमएसपी के लिए कानून जरूरी था, तो 50 सालों में कांग्रेस लेकर क्यों नहीं आई

नरेंद्र सिंह तोमर ने एमएसपी मामले में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सीधा सवाल किया है कि अगर एमएसपी कानून लाना इतना ही जरूरी था तो वो 50 सालों तक क्या कर रही थी। 50 सालों में उन्होंने इस कानून को लागू क्यों नहीं किया?
हमसे कर रहे हैं एमएसपी पर सवाल
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि जिन लोगों ने देश में 50 सालों तक राज किया, वो हमसे फार्म बिल में एमएसपी की व्यवस्था पर सवाल कर रहे हैं। अगर एमएसपी की जरूरत इतनी ज्यादा थी तो वो 50 सालों तक क्या कर रहे थे। एमएसपी सरकार का न्यायिक निर्णय है। वो जारी रहेगा।
People who ruled for 50 years are asking why we didn't make a provision for MSP in the farm bills. If a law was necessary for MSP, why didn't they bring it in 50 years? MSP is an administrative decision of govt & it will continue: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/HiJ9jYzdUS
— ANI (@ANI) September 24, 2020
कांग्रेस के नेतृत्व को बताया बौना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता चाहे वो केंद्र का हो या राज्य का हो उसे पहले ये बोलना चाहिए कि हमने जो घोषणा अपने घोषणापत्र में की थी अब हम उससे पलट रहे हैं तो मैं उनका आर्ग्युमेंट सुनने को तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व बौना हो गया है...कांग्रेस में जो अच्छे लोग हैं उनकी पूंछ समाप्त हो गई है। जिन लोगों के हाथ में नेतृत्व है उनकी कोई हैसियत देश में बची नहीं है।
मैं किसानों को कहना चाहता हूं कि इनको कार्यान्वित होने दीजिए। निश्चित रूप से आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। हमारा जो एक्ट है वो किसान को मंडी के बाहर किसी भी स्थान से किसी भी स्थान पर अपनी मर्जी के भाव पर अपना उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS