चंद्रयान-2 :नासा का आर्बिटर नहीं ले पाया लैंडर विक्रम की तस्वीरें, मिलने की आस हो रही धूमिल

चंद्रयान-2 :नासा का आर्बिटर नहीं ले पाया लैंडर विक्रम की तस्वीरें, मिलने की आस हो रही धूमिल
X
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (American Space Agency NASA) का एलआरओ (LRO) चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (South Pole) के ऊपर से गुजरा था। उस समय अंधेरा होने के कारण तस्वीरें स्पष्ट नहीं आई थीं। नासा उस तस्वीरों का विश्लेषण (Analysing) करके विक्रम (Vikram Lander) का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA0 का लूनर रीकॉनसन्स ऑर्बिटर चंद्रमा पर चंद्रयान-2 (Chandrayan-2) के विक्रम लैंडर की सही लोकेशन पता लगाने में विफल रहा। एलआरओ मंगलवार को साउथ पोल की उस जगह के ऊपर से गुजरा था जहां विक्रम लैंड हुआ था। एलआरओ ने उस जगह की तस्वीरें ली लेकिन अंधेरा होने की वजह से स्पष्ट तस्वीरें नहीं आ सकीं।

जानकारी के मुताबिक नासा एलआरओ के डेप्यूटी प्रोजेक्ट वैज्ञानिक जॉन कैलर ने अपने बयान में इस बात की पुष्टी की है कि लूनर रीकॉनसन्स ऑर्बिटर ने कैमरे से कुछ तस्वीरें खींची हैं। एलआरओ के वैज्ञानिकों की टीम विक्रम का पता करने के लिए इन तस्वीरों की तुलना पहले खींची हुई तस्वीरों के साथ करेगी और गौर करेगी कि लैंडर नजर आ रहा है या नहीं।

उनका कहना है कि जिस समय एलआरओ वहां से गुज़रा उस समय काफी हिस्से में रोशनी नहीं थी। तो यह भी मुमकिन है कि लैंडर छाया में हो या फिर कैमरे में उस हिस्से का फोटो नहीं आ पाया हो। नासा एक बार विक्रम को ढ़ूंढने के लिेए फोटो का सत्यापन, विश्लेषण और उनकी समीक्षा कर रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story