ऑडियो चैट पर फारूक अब्दुल्ला बोले, दिग्विजय सिंह का बहुत आभारी हूं, जाने और क्या कहा

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने क्लब हाउस चैट के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने दिग्विजय सिंह के बयान की सराहना की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं (कांग्रेस नेता) दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को अन्य पार्टियों के रूप में महसूस किया है जिन्होंने इसके बारे में भी बात की है। मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर फिर से गौर करेगी।
जानकरी के लिए आपको बता दें कि बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस का ऑडियो वायरल किया है। ऑडियो में दिग्विजय सिंह के द्वारा कहा गया है कि यदि कांग्रेस (Congress) पार्टी सत्ता में आई तो वह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 370 हटाने के फैसले पर विचार करेंगे। बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी रिपोर्टर शाहजेब (Pakistani reporter Shahzeb) भी मौजूद था।
दिग्विजय सिंह का क्लब हाउस ऑडियो 12 मई का बताया जा रहा है। जब उन्होंने पाकिस्तानी रिपोर्टर्स (Pakistani Reporters) के सामने कहा कि कांग्रेस 370 हटाने के फैसले पर विचार करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्लब हाउस चैट (clubhouse chat) में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया तो वहां लोकतंत्र (democracy) नहीं था। वहां इंसानियत भी नहीं थी क्योंकि उन्होंने सभी को जेल में बंद कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS