उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त करने पर सरकार से किए ये सवाल

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त करने पर सरकार से किए ये सवाल
X
हमें कहा गया था, अंबानी, टाटा और बिड़ला सब आएंगे। कोई नहीं आया। कहा गया था कि हमारे नौजवानों के लिए रोजगार ही रोजगार होगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने रविवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा (Doda) में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को संबोधित किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 370) के निरस्त होने के बाद, यह कहा गया था कि अंबानी, टाटा और बिड़ला जम्मू-कश्मीर में निवेश लाएंगे और रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा होंगे।

कुछ नहीं हुआ है। चल रही परियोजनाओं में भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा। हमारे शासन के दौरान जिन इलाकों से आतंवाद का सफाया हुआ था, वहां आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है। ये आतंकवादी बाहर से नहीं आए हैं, बल्कि कश्मीर के युवा हैं। जोकि गुस्से और अन्य कारणों से हथियार उठाने को तैयार हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 370 हटा, क्या बाहर से लोग आए? क्या कारखाने लगे। क्या बाहर के होटल के मालिक आए, और उन्होंने कहा कि अब मैं डोडा में होटल बनाऊंगा। अब में किश्वाड़ में होटल बन बाऊंगा। अब मैं वनीहार का ये जो झील है उसके किनारे टूरिज्म का एक विलेज बनाऊंगा।

आए लोग, पैसा लेकर यहां लगाने के लिए। हमें कहा गया था, अंबानी, टाटा और बिड़ला सब आएंगे। कोई नहीं आया। कहा गया था कि हमारे नौजवानों के लिए रोजगार ही रोजगार होगा। किस नौजवान को 5 अगस्त 2019 के बाद रोजगार प्रदान किया गया। उल्टा जो हमारे प्रोजेक्ट चल रहे थे, उन प्रोजेक्ट में भी हमारे नौजवानों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। ये सच्चाई है।

Tags

Next Story