जोशीमठ संकट: ISRO की रिपोर्ट पर बवाल, NDMA ने वैज्ञानिकों को दी सलाह, कही ये बात

जोशीमठ आपदा (Joshimath Disaster) पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट सामने आने से बवाल मच गया है। इसके बाद अब राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) ने वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को फटकार लगाते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए है।
एनडीएमए (NDMA) ने वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को सख्त आदेश दिया है कि वह जोशीमठ को लेकर मीडिया से कोई बातचीत न करें। जारी आदेश के मुताबिक केंद्र से लेकर राज्य सरकार का कोई भी अधिकारी जोशीमठ के हालात के बारे में मीडिया को जानकारी या ब्रीफ नहीं देगा। एनडीएमए ने कहा "ऐसा देखा गया है कि सरकारी संस्थान सोशल मीडिया (Social Media) पर जोशीमठ से जुड़े आंकड़े जारी कर रहे हैं। साथ ही वे वहां के हालात पर मीडिया से भी बात कर रहे हैं। ऐसा करके प्रभावित ही नहीं बल्कि भ्रम पैदा किया जा रहा है।" केवल परिवारों में ही नहीं बल्कि देश के नागरिकों में भी।
एनडीएमए ने यह फैसला इसरो (ISRO) की रिपोर्ट के बाद लिया है। एनडीएमए (NDMA) के फैसले के बाद इसरो ने कल जारी की रिपोर्ट को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है। बता दें इसरो ने जोशीमठ की उपग्रह छवियां जारी की थीं, जिसमें दिखाया गया था कि यह 27 दिसंबर 2022 और 8 जनवरी 2023 के बीच 5.4 सेंटीमीटर नीचे धस गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS