हर घर तिरंगा अभियान: स्वतंत्रता दिवस से पहले असम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 16 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिके राष्ट्रीय ध्वज

हर घर तिरंगा अभियान: स्वतंत्रता दिवस से पहले असम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 16 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिके राष्ट्रीय ध्वज
X
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने बताया कि अब तक 53 लाख तिरेंगे बिक चुके हैं और मंगलवार तक खुद एक ग्रुप ने 32,58,134 राष्ट्रीय ध्वज बनाए हैं।

मोदी सरकार (Modi Govt) ने इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) शुरू किया, जिसको लेकर असम की जनता में काफी जोश है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार तक असम में 32,58,134 राष्ट्रीय ध्वज को बेचा गया, जिससे अब तक की कमाई 12 करोड़ बताई जा रही है।

राष्ट्रीय ध्वज हर घर तिरंगा अभियान के तहत असम में 16 करोड़ रुपये तक के बिक चुके हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने बताया कि अब तक 53 लाख तिरेंगे बिक चुके हैं और मंगलवार तक खुद एक ग्रुप ने 32,58,134 राष्ट्रीय ध्वज बनाए हैं। अब तक हुई सेल में कुल 12.47 करोड़ रुपये मिले हैं। 23 हजार स्वयं सहायता सदस्यों ने कुल 35,95,167 राष्ट्रीय ध्वज को सिला है।

असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत, स्थानीय स्तर पर बने 33 लाख तिरंगे बेचे गए। वहीं अन्य 20 लाख तिरंगे दुकानों के जरिए लोगों ने खरीदे हैं। राज्य सरकार ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक शिक्षण संस्थानों सहित घरों, सरकारी और निजी संस्थानों में 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा है।

असम में दिखे इस जोश को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शरमा ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में 'हर घर तिरंगा' अभियान जोरों पर चल रहा है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे राज्य में अब तक उचित मूल्य की दुकानों से 20 लाख और एएसआरएलएम से 33 लाख, कुल मिलाकर 53 लाख से अधिक तिरंगे बेचे जा चुके हैं।

Tags

Next Story