National Herald Case: सोनिया गांधी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा

National Herald Case: सोनिया गांधी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा
X
सूत्रों के मुताबिक, हेराल्ड केस से जुड़ीं दिल्ली व अन्य अलग-अलग लोकशन पर भी ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। यहां भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi And Rahul Gandhi) से पूछताछ के कुछ दिनों बाद, जांच एजेंसी आज दिल्ली में अखबार के कार्यालयों और अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (Associated Journals Limited) से जुड़े कई अन्य परिसरों सहित लगभग 12 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी तलाशी के बाद इन संपत्तियों को कुर्क कर सकती है।

पिछले महीने सोनिया गांधी से ईडी अधिकारियों ने तीन दिनों में 12 घंटे की पूछताछ में 100 से अधिक प्रश्न पूछे थे। वहीं उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पहले पांच दिनों तक पूछताछ की गई थी और उनसे लगभग 150 सवाल पूछे गए थे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद पिछले हफ्ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन किया था। पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। कांग्रेस अध्यक्ष से अब तक तीन दौर की पूछताछ हो चुकी है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की टीम ने 5 दिन तक पूछताछ की थी।

भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के यंग इंडियन के अधिग्रहण से जुड़े "नेशनल हेराल्ड केस" में गांधी परिवार की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति में भी 800 करोड़ रुपये से अधिक का अधिग्रहण किया। आयकर विभाग के अनुसार इसे यंग इंडियन के शेयरधारकों की संपत्ति माना जाना चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जिसके लिए टैक्स देना चाहिए।

Tags

Next Story