नेशनल हेराल्ड केस: ईडी कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर रही

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच के सिलसिले में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से सोमवार को पूछताछ कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों ने कहा कि 79 वर्षीय राज्यसभा में विपक्ष के नेता को जांच के संबंध में फेडरल एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया है। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनका बयान धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा क्योंकि एजेंसी जांच में कुछ मुद्दों को समझना चाहती है।
कुछ कांग्रेस नेता धोखाधड़ी और विश्वासघात में शामिल थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2012 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक निचली अदालत के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में कुछ कांग्रेस नेता धोखाधड़ी और विश्वासघात में शामिल थे।
उन्होंने आरोप लगाया था कि वाईआईएल ने जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित अखबार नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को 'दुर्भावनापूर्ण' तरीके से 'कब्जा' कर लिया था। स्वामी के नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा को नामजद किया गया था।
बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने इस केस में 4 गवाहों के बयान दर्ज किए और 26 जून 2014 को कोर्ट ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी समेत नई कंपनी में निदेशक बनाए गए सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा को पेश होने का समन भेजा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS