National Herald Case: ED ने सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे तक की पूछताछ, गुलाम नबी आजाद बोले- एक ही परिवार के दो सदस्यों को...

National Herald Case: ED ने सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे तक की पूछताछ, गुलाम नबी आजाद बोले- एक ही परिवार के दो सदस्यों को...
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुईं। करीब दोपहर 12 बजे सोनिया ईडी (ED) दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस पहुंची थी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुईं। करीब दोपहर 12 बजे सोनिया ईडी (ED) दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस पहुंची थी। दोपहर करीब 12:20 बजे शुरू हुई यह पूछताछ दोपहर 3 बजे खत्म हुई।

इसके बाद सोनिया गांधी ने ईडी कार्यालय अपने आवास के लिए रवाना हो गयी है। ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने उन्हें 25 जुलाई को फिर से पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी ने उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पांच दिन तक पूछताछ की थी। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा है कि राहुल गांधी (rahul gandhi) के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पूछताछ के लिए बुलाने की जरूरत नहीं है थी।

आजाद ने सवाल उठाते हुए पूछा कि एक ही मामले के लिए एक ही परिवार के दो सदस्यों को बुलाने का न्याय कहां है? उन्होंने कहा कि ईडी ने राहुल गांधी को चार-पांच बार पूछताछ के लिए बुलाया, उसी मामले में उनकी मां (सोनिया गांधी) को बुलाने की कोई जरूरत नहीं थी।

इसके अलावा आजाद ने यह भी कहा कि हमें आंदोलन करने का अधिकार है। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष को पहले 8 जून को पेश होने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून के लिए बुलाया गया था। लेकिन तबीयत खराब के चलते सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ईडी के समक्ष पेश नहीं हो पाई थी।

Tags

Next Story