National Herald Case: ईडी ने राहुल गांधी को किया तलब, 13 जून को पेश होने का दिया आदेश

National Herald Case: ईडी ने राहुल गांधी को किया तलब, 13 जून को पेश होने का दिया आदेश
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं और उनके 5 जून को देश (भारत) आने की संभावना है। जिसके बाद राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे।

नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald Newspaper) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने राहुल गांधी को नया समन जारी किया है। ईडी (ED) ने राहुल गांधी को अब 13 जून को तलब किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो जून को ईडी के सामने पेश होना था।

लेकिन राहुल गांधी ने अपने विदेशी दौरा का हवाले देते हुए ईडी नई तारीख की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं और उनके 5 जून को देश (भारत) आने की संभावना है। जिसके बाद राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की गुरुवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह 8 जून को मध्य दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होंगी। लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी जांच एजेंसी के सामने पेश होने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगी। बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी कर एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है।

नेशनल हेराल्ड मामला

नेशनल हेराल्ड का मामला तब सामने आया जब बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमीन हड़पने और हजारों करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में केस दायर किया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि गांधी परिवार ने एक निजी कंपनी यंग इंडिया लिमिटेड के माध्यम से एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी - एजेएल - का अधिग्रहण किया था, जिसके निदेशक राहुल गांधी थे।

Tags

Next Story