National Herald case: राहुल गांधी ने ईडी को लिखा पत्र, जानिए क्या की अपील

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) से सोमावार से पूछताछ कर रही है। ईडी के द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ का कांग्रेस (Congress) नेता और पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध कर रहे हैं।
इसी बीच आज बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रवर्तन निदेशालय (Ed) को पत्र लिखकर कहा है कि वह शुक्रावार (Friday) को पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं!
बता दें कि राहुल गांधी से ईडी बीते तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के इलाज के कारण ईडी से कुछ दिनों की राहत मांगी है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने गुरुवार को भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के लिए छूट मांगी थी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड-एजेएल सौदे से संबंधित धनशोधन मामले में ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। पहले दिन से ही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ईडी के द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ का विरोध करते चले आ रहे हैं। आज हैदराबाद में भारी संख्या में कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं कांग्रेस की तेलंगाना इकाई द्वारा 'चलो राजभवन' के आह्वान के तहत पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा राजभवन की घेराबंदी करने की कोशिश को फेल कर दिया। बता दें कि राहुल गांधी से ईडी बुधवार तक 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS