रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर हमला, बोले- हम गांधी के वारिस, नहीं रुकेगा 'सत्याग्रह', सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के द्वारा की जा रही पूछताछ पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी (ED) की जांच उनकी आवाज दबाने की कोशिश है।
क्योंकि राहुल गांधी ने हमेशा केंद्री की मोदी सरकार (Modi Government) से चीन द्वारा हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने, महंगाई, ईंधन की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, धार्मिक प्रतिशोध जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम गांधी के वारिस हैं, हम एक बार फिर चलेंगे, हमारा 'सत्याग्रह' नहीं रुकेगा।
We are Gandhi's heirs, we will once again walk, our 'Satyagraha' won't stop: Congress's Randeep Surjewala on probe against party leader Rahul Gandhi in National Herald case pic.twitter.com/gmYYIHBdOO
— ANI (@ANI) June 14, 2022
रणदीप सुरजेवाला ने अगले 18 महीनों में 10 लाख लोगों की भर्ती करने की पीएम की घोषणा पर कहा, जैसे 900 चूहे खाकर बिली हज को चली कहा जाता है। हम 50 साल में सबसे खराब रोजगार (दर) का अनुभव कर रहे हैं, रुपये की कीमत 75 साल में सबसे कम है... कब तक पीएम 'ट्विटर ट्विटर' चलाकर हमारा ध्यान भटकाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की। जिसमें उन्होंने लिखा, क्रोनोलॉजी समझें- मोदी सरकार ने बौखला कर इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट- ईडी के पीछे छिप सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला है। ये हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज़ पर है जो जनता के सवालों को सरकार के सामने दृढ़ता से रखती है, जो जनता के मुद्दों को भयमुक्त होकर उठा रही है।
पूरा बयान
क्रोनोलॉजी समझें-
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 14, 2022
मोदी सरकार ने बौखला कर "इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट"- ED के पीछे छिप सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला है
ये हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज़ पर है जो जनता के सवालों को सरकार के सामने दृढ़ता से रखती है, जो जनता के मुद्दों को भयमुक्त होकर उठा रही है
हमारा बयान- pic.twitter.com/R9RieG4nbs
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS