National Herald Case: सोनिया गांधी से ED ने की करीब 3 घंटे तक की पूछताछ, कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश हुई। करीब 12 बजे सोनिया ईडी (ED) दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंची हैं। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ कर रही हैं।
वही दूसरी ओर ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Delhi | Senior Congress leader Ashok Gehlot and others detained. "It is happening for the first time in the country that they are stopping dharna demonstration...," he says pic.twitter.com/Uu4PEpXUbc
— ANI (@ANI) July 21, 2022
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की उम्र 70 साल से ज्यादा है, उन्हें घर आकर ईडी से पूछताछ करनी चाहिए थी। यह तो जगजाहिर है कि इस समय ईडी का दुरूपयोग हो रहा है, यह कोई नई बात नहीं है।
इससे पहले ईडी ने उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पांच दिन तक पूछताछ की थी। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष को पहले 8 जून को पेश होने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून के लिए बुलाया गया था। लेकिन तबीयत खराब के चलते सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ईडी के समक्ष पेश नहीं हो पाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS