राज्य की राजधानियों को जोड़ने वाले 57 राजमार्ग बनेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग, पढ़िए पूरी लिस्ट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) देश के प्रत्येक राज्य की राजधानी को जोड़ने वाले ऐसे 57 राजमार्गों का राष्ट्रीय राजमार्ग के रुप में विकास करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत राजमार्ग इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
एनएचएआई के प्रवक्ता प्रवीण त्यागी ने देश में राष्ट्रीय राजमार्गों को मजबूत एवं टिकाउ बनाने की दिशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हरेक राज्य की राजधानियों के पास राजमार्गो को नेशनल हाईवे के मॉडल स्ट्रेच के रुप में विकसित करने की योजना के तहत तैयार की है। इसके लिए राजमार्ग इंजीनियरों को प्रशक्षिति किया जाएगा। देशभर में ऐसे 57 राजमार्गो की पहचान की गई है जिनकी लंगाई 1,735 किलोमीटर है।
ये मॉडल नेशनल हाई-वे हाईटेक होंगे, जिनके तकनीकी विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग इंजीनियरों के साथ ही राज्य लोक नर्मिाण विभाग के इंजीनियरों को प्रशक्षिति किया जाएगा, इसके लिए देश के राष्ट्रीय राजमार्ग इंजीनियरों को नर्दिेशित किया गया है, जिनके लिए एक मंच के रूप में काम करने के राज्यों के लोक नर्मिाण विभाग के इंजीनियर भी शामिल रहेंगे।
एनएचएआई ने देश में राज्यों के जिन राजमार्गों को आदर्श राष्ट्रीय राजमार्गमार्ग में विकसित किया जाना है उनमें प्रमुख रुप से राजस्थान में दौसा से जयपुर, पंजाब में जालंधर से अमृतसर,जम्मू—कश्मीर में श्रीनगर से बनिहाल, यूपी मे वाराणसी रिंगरोड, तमिलनाडु में चेन्नई बाईपास, मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा से नागपुर (नागपुर बाईपास सहित) और असम मे ब्रह्मपुत्र नदी पुल से गुवाहाटी तक का राजमार्ग शामिल है।
कैसा होगा निर्माण का स्वरुप
एनएचएआई के अनुसार इन मॉडल नेशनल हाई-वे के नर्मिाण कार्य में सड़क संकेतक, सड़क की मार्किंग, सड़क फर्नीचर और सुरक्षा सामान, उचित जंक्शन और एंट्री-एक्जिट शामिल हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों पर उचित ड्रेनेज, पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए जगह, स्ट्रीट लाइट, पेड़-पौधे, टोल प्लाजा, बुनियादी सुविधाएं और सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना भी इन मार्गो को हाईटेक बनाने मे मदद करेगी।
दुर्घटनाओं और पर्यावरणीय उपायों के तहत दुर्घटना संभावित यानि ब्लैक स्पॉट पर विशेषरुप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मसलन इन सभी विशेषताओं के साथ यह मॉडल सड़क के एक परिपूर्ण पाठ्यपुस्तक संस्करण की तरह दिखाई देगा।
जारी किए गये नीति दिशानिर्देश
एनएचएआई ने पहले ही अपने क्षेत्रीय अधिकारियों व परियोजना निदेशकों को मॉडल स्ट्रेच के विकास की पहचान और योजना बनाने और गतिविधि को समय पर पूरा करने में मदद करने के लिए नीति दिशानर्दिेश जारी किए हुए हैं। इस मामले में त्वरित नर्णिय लेने के लिए पर्याप्त वत्तिीय शक्तियां प्रत्यायोजित की गई हैं।
एनएचएआई मुख्यालय ऑनलाइन ई-पोर्टल (डेटा लेक) के माध्यम से प्रगति की बारीकी से निगरानी करेगा, जहां प्रत्येक मॉडल स्ट्रेच के चत्रि/वीडियो को अन्य संबंधित जानकारी के अलावा अपलोड किया जाएगा। एनएचएआई देश के राजमार्ग इंजीनियरों को शक्षिति करने के अलावा राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सुखद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS