Manipur: NIA ने जबरन वसूली मामले में तीन के खिलाफ चार्जशीट दायर की, म्यांमार का एक नागरिक भी शामिल

Manipur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मणिपुर में बैन किए गए आतंकी संगठनों (Terrorist Organisations) के सदस्यों द्वारा जबरन वसूली के एक मामले में म्यांमार (Myanmar) के एक नागरिक सहित तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल की है। इन आतंकवादी संगठनों के तीन कैडरों के खिलाफ मणिपुर की राजधानी इंफाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है। ये सभी आरोपी बैन किए गए आतंकवादी संगठनों पीपुल्स रिवोल्यूशनरी आर्मी, कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी, पीआरईपीएके और यूएनएलएफ से संबंध रखते थे।
इन धाराओं में केस किया दर्ज
इन सभी आरोपियों की पहचान म्यांमार के दीपक शर्मा उर्फ खिनमाउंग, मणिपुर के सूरज जसीवाल और मणिपुर के ही शेखोम ब्रूस मीतेई के रूप में हुई है। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। म्यांमार के रहने वाले दीपक पर भी विदेशी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। एनआईए (NIA) ने चार्जशीट में कहा कि आरोपी इन आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organisations) की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जबरन वसूली के माध्यम से धन जुटा रहे थे।
Today, National Investigation Agency (NIA) filed a charge-sheet against three persons, including a Myanmar national, in a case of extortion by members of banned terror outfits in Manipur.
— ANI (@ANI) July 13, 2023
Also Read: NIA Raid: दक्षिण कश्मीर के 5 जिलों में एनआईए की छापेमारी, आतंकी साजिश मामले में कार्रवाई
जबरन वसूली के मामलों में हुई बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च के महीने में राज्य पुलिस और असम राइफल्स (Assam Riffles) द्वारा अलग-अलग अभियानों में कई समूहों के तीन संदिग्ध उग्रवादियों को पकड़ा गया था। साथ ही, इसमें दो महिला डीलर भी शामिल थीं। काकचिंग जिले के अरोंग नोंगमाईखोंग इलाके में कथित तौर पर पैसे की उगाही करने के आरोप में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था। सलाम सांता के रूप में पहचाना गया आतंकवादी प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट का था।
मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाइजिन थोंगम इलाके से प्रतिबंधित संगठन प्रीपेक के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर बताया था कि पकड़े गए सदस्य घाटी में जबरन वसूली और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS