Punjab: कश्मीर सिंह पर 10 लाख का इनाम, NIA की टॉप लिस्ट में इन गैंगस्टर्स का नाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देश में आतंकवाद (Terrorism) पर नकेल कसने के भरपूर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए एनआईए ने कश्मीर सिंह गलवड्डी (Kashmir Singh Galwaddi) उर्फ बलबीर सिंह पर 10 लाख का इनाम रखा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को इस व्यक्ति की कई मामलों में तलाश है। साथ ही, एनआईए ने पंजाब के लुधियाना के रहने वाले कश्मीर सिंह को भगोड़ा घोषित किया हुआ है। इस पर आरोप है कि यह देशभर में बहुत सारी आतंकी गतिविधियों में शामिल भी रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर सिंह की तलाश के लिए फोन नंबर और ईमेल (E-Mail) आईडी भी शेयर की है। साथ ही, लोगों से अपील की है कि कश्मीर सिंह के बारे में पता चलने पर जानकारी साझा करें।
एनआईए (NIA) ने कहा कि पता बताने वाले का नाम जाहिर नहीं किया जाएगा और उसको 10 लाख रुपये इनाम की राशि भी दी जाएगी। कश्मीर सिंह को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) की अधिनियम की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत वांछित घोषित किया गया है।
Also Read: लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने किए कई खुलासे, बोला- टारगेट पर Salman के अलावा ये नाम
एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स
- सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़- यह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। यह एनआईए की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। बराड़ के खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा से रिश्ते हैं।
- सतविंदर सिंह उर्फ सैम- यह भी बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang) से जुड़ा हुआ सदस्य है। यह इस समय कनाडा में मौजूद है।
- लखवीर सिंह उर्फ लंडा- यह कनाडा में छिपा हुआ गैंगस्टर (Gangster) है। लंडा बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन को चलाता है। पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस के मुख्यालय और तरनतारन जिले के एक पुलिस थाने पर आरपीजी हमले में इसी के हाथ होने की बात सामने आई थी।
- अनमोल बिश्नोई- यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। यह भी इस समय अमेरिका में रह रहा है। एनआईए (NIA) की सूची में इसका नाम भी शामिल है।
- दरमनजीत सिंह उर्फ दरन काहलों- इस गैंगस्टर का नाम भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में सामने आया था। इस समय यह अमेरिका में है। वहीं, बैठकर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS