NIA Raids: नक्सल मामले में NIA का बड़ा एक्शन, इन दो राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी

NIA Raids: एनआईए ने नक्सल मामले में बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को वामपंथी उग्रवाद (LWE) या नक्सली मामले में आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 60 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली। दोनों राज्यों में संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनपुट के बाद सुबह से ही एनआईए की अलग-अलग टीमों ने राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर छापेमारी शुरु कर दी।
National Investigation Agency (NIA) carried out searches at more than 60 locations in Andhra Pradesh and Telangana in Left Wing Extremism (LWE) case. pic.twitter.com/PBHYcHwV4x
— ANI (@ANI) October 2, 2023
इन जिलों में जारी छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के गुंटूर, नेल्लोर और तिरूपति जिलों में जारी है। जिन जगहों पर तलाशी ली जा रही है, उनमें से ज्यादातर लोगों के नक्सलियों से मिले होने की आशंका है। 9 सितंबर को, एनआईए ने अगस्त 2023 के एक मामले के संबंध में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में छापे और तलाशी अभियान चलाया था। इसमें विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन बरामद की गई थी। साथ ही, इसमें प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) शामिल थी।
बता दें कि इससे पहले जून महीने में कोठागुडेम के चेरला मंडल में तीन लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, ड्रोन और एक मशीन जब्त की गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। NIA ने जम्मू-कश्मीर के ढांगरी में आतंकी हमले के सिलसिले में पुंछ में 4 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस छापेमारी में आपत्तिजनक डेटा, कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS