NIA Raids: तमिलनाडु-तेलंगाना में एनआईए की 30 जगह छापेमारी, ISIS भर्ती से जुड़ा है मामला

NIA Raids: तमिलनाडु-तेलंगाना में एनआईए की 30 जगह छापेमारी, ISIS भर्ती से जुड़ा है मामला
X
NIA Raids: एनआईए ने तेलंगाना और तमिलनाडु की 30 जगहों पर आज सुबह छापेमारी की है। यह रेड आईएसआईएस के कट्टरपंथ और भर्ती मामले से जुड़ी है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी देश में आंतकी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में एनआईए आज सुबह आईएसआईएस के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 जगहों पर छापेमारी की है। कोयंबटूर में 21, चेन्नई में 3 स्थानों, हैदराबाद में 5 और तेनकासी में 1 जगह पर रेड चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके का कोयंबटूर का एक पार्षद भी एनआईए के रडार पर था।

एनआईए की रेड जारी

एनआईए इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के ट्रेनिंग केंद्रों का भंडाफोड़ करने की कोशिश कर रही है। ताकि, आंतकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। इसीलिए तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंक फैलाने की साजिश में आईएसआईएस के रोल की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया था।

हाल में हुई एनआईए की रेड

6 सितंबर को, एनआईए ने आईएसआईएस त्रिशूर मॉड्यूल के भगोड़े नेता सैयद नबील अहमद को चेन्नई में गिरफ्तार किया, जहां उसे आतंकवाद विरोधी एजेंसी की ट्रैकिंग टीम ने पकड़ा था। अहमद कई हफ्तों से तमिलनाडु और कर्नाटक में अधिकारियों से बचते हुए पकड़ से बचता रहा था। उसका उद्देश्य जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश से बाहर भागने का था।

साथ ही, इससे कुछ ही दिन पहले एनआईए ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक में झारखंड में प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकवादी समूह के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और एक संदिग्ध को अरेस्ट किया था। इसके पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन और आईएसआईएस से संबंधित दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

Tags

Next Story