Khalistani Terrorists: NIA ने जारी की खालिस्तानी आतंकियों की नई लिस्ट, प्रॉपर्टी होगी जब्त

Khalistani Terrorists: NIA ने जारी की खालिस्तानी आतंकियों की नई लिस्ट, प्रॉपर्टी होगी जब्त
X
Khalistani Terrorists: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकियों की नई लिस्ट जारी की है। इन सभी के खिलाफ एनआईए एक्शन लेगी और इनकी संपत्तियां जब्त करेंगी ताकि विदेशी फंडिंग को रोका जा सके।

Khalistani Terrorists New List: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट चरम पर है। इस बीच पंजाब में आतंकवाद (Terrorism) पर नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकियों की नई सूची तैयार की है। अब सरकार के द्वारा उन सभी के आर्थिक स्रोतों पर हमला किया जा रहा है। इस नई लिस्ट में कई ऐसे खालिस्तानी (Khalistani) आतंकी शामिल हैं, जो विदेश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की यह नई लिस्ट सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की संपत्ति जब्त होने के बाद तैयार की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान और अन्य देशों में रहने वाले भगोड़े खालिस्तानियों की भारत में सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।

ये संपत्तियां यूएपीए की धारा 33(5) के तहत जब्त की जाएंगी। ये लिस्ट 19 ऐसे खालिस्तानी आतंकियों की तैयार की गई है, जो विदेश में रहकर भारत के खिलाफ भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चला रहे हैं और भारत में देश विरोधी गतिविधयों को अंजाम दे रहे हैं।

इन खालिस्तानियों के नाम शामिल

इस लिस्ट में जिनके नाम शामिल किए गए हैं, उनमें परमजीत सिंह पम्मा, एस. हिम्मत सिंह, डुपिंदर जीत, जतिंदर सिंह ग्रेवाल, अमरदीप सिंह पूरेवाल, लखबीर सिंह रोडे, गुरजंत सिंह ढिल्लों, जसमीत सिंह हकीमजादा, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह नीता, हरजाप सिंह, कुलवंत सिंह, सरबजीत सिंह बेन्नूर, हरप्रीत सिंह, सुखपाल सिंह, जय धालीवाल, कुलवंत सिंह मुथरा और वाधवा सिंह शामिल है।

गुरपतवंत सिंह की कई संपत्तियां जब्त

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमृतसर के गांव खानकोट में गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की जमीन को जब्त कर लिया। यह एक कृषि भूमि है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। वहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में उसका घर भी एनआईए ने जब्त कर लिया है। इससे एनआईए उस पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story