नेशनल पैंथर्स पार्टी के चीफ प्रोफेसर भीम सिंह का निधन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया

नेशनल पैंथर्स पार्टी (National Panthers Party) के प्रमुख प्रोफेसर भीम सिंह (NPP Chief Professor Bhim Singh Passed Away) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया है। प्रोफेसर भीम सिंह 80 वर्ष के थे। प्रोफेसर भीम सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है। पीएम के अलावा भी कई अन्य नेताओं ने नेशनल पैंथर्स पार्टी के प्रमुख के निधन पर शोक जताया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंह का सुबह करीब 8:45 बजे अस्पताल में निधन हुआ है। एनपीपी प्रमुख (NPP Chief) की पिछले कई महीनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।
सिंह बहुत पढ़े-लिखे और विद्वान
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, प्रोफेसर भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा। भीम सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह बहुत पढ़े-लिखे और विद्वान थे। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।
Prof Bhim Singh Ji will be remembered as a grassroots leader who devoted his life for the welfare of Jammu and Kashmir. He was very well read and scholarly. I will always recall my interactions with him. Saddened by his demise. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रोफेसर भीम सिंह जी के निधन सा आहत हूं। आज जम्मू-कश्मीर ने एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति खो दिया है, जिन्होंने हमेशा सभी मंचों पर राज्य के लोगों की आवाज उठाई। एक तेजतर्रार नेता जो रामनगर के एक सुदूर गांव से आया था, उसने खुद को वैश्विक प्रदर्शन और समझ के साथ विकसित किया।
In the sad demise of Prof Bhim Singh ji J&K has lost a prominent political figure who always raised the voice of the people of J&K in all foras . A firebrand leader who came from a remote village in Ramnagar evolved himself with global exposure and understanding.
— Devender Singh Rana (@DevenderSRana) May 31, 2022
RIP Prof Sahib pic.twitter.com/I08YAjYN0q
1982 में की पार्टी की स्थापना
अगस्त 1941 में जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन रियासत के रामनगर इलाके में जन्मे सिंह ने 1982 में अपनी पत्नी जय माला के साथ पैंथर्स पार्टी की स्थापना की थी। वह 2012 तक पार्टी अध्यक्ष रहे। इसके बाद उन्होंने अपने भतीजे हर्ष देव सिंह को अपने स्थान पर नामित किया। उन्होंने पिछले साल सक्रिय नेतृत्व में वापसी की, जब उन्हें पैंथर्स पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS