मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कराएगी CET, इन फैसलों पर भी लगाई मुहर

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कराएगी CET, इन फैसलों पर भी लगाई मुहर
X
नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार ने आज बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए। इसमें एयरपोर्ट का प्रबंधन प्राइवेट संस्थानों के हाथ में देने के साथ सीईटी एग्जाम कराने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को सौंपा गया है।

नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार ने आज बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए। इसमें एयरपोर्ट का प्रबंधन प्राइवेट संस्थानों के हाथ में देने के साथ सीईटी एग्जाम कराने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को सौंपा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी कैबिनेट ने बुधवार को देश के और 6 एयरपोर्ट का मैनजमेंट और ऑपरेशन प्राइवेट प्लेयर को दिया गया है। मोदी कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी से सीईटी करवाने को मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा गन्ना किसानों के लिए मोदी कैबिनेट ने गन्ना के ख़रीद मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी को मंज़ूरी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी यानि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को हरी झंडी दे दी है।

प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज नौकरी के लिए युवाओं को कई परीक्षा देनी पड़ती है अब यह सब खत्म करने के लिए सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी जो अब कॉमनैलिटी टेस्ट लेगी इससे देश के छात्रों को लाभ मिलेगा लगातार सरकार शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले ले रही है वही एचआरडी मंत्रालय की जगह शिक्षा नीति विभाग बन गया है।

मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर मीडिया को जानकारी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना के तहत पिछले लंबित राजस्व की कार्यशील पूंजी की 25 फीसदी की सीमा से ऊपर डीआईएससीओएम्स को ऋण देने के लिए पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन को छूट को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों को पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। साथ ही गन्ने के उचित और पारिश्रमिक मूल्य को मंजूरी दी। चीनी सीजन 2020-21 के लिए 285 प्रति क्विंटल पर 10 फीसदी की मूल वसूली दर होगी।

Tags

Next Story