National Voters Day 2021: इस थीम के साथ 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा देश, जानें इतिहास और महत्व

National Voters Day 2021: इस थीम के साथ 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा देश,  जानें इतिहास और महत्व
X
National Voters Day 2021: भारत में इस बार हम 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहे हैं। जिसको लेकर देशभर में भारत चुनाव आयोग समेत तमाम राज्यों के निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटे हैं। भारत सरकार द्वारा साल 2011 में लोगों को वोटिंग के प्रति जागरुक करने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस '25 जनवरी' को ही 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।

National Voters Day 2021: देशभर में इस बार हम 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए तैयार हैं। 25 जनवरी के दिन को हर साल पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। देश, राज्य जिला व प्रखंड स्तर पर इसको लेकर खास आयोजन होता हैं। इस बार भी देश, राज्यों और जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं।

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम

राष्ट्रीय भारत चुनाव आयोग की ओर से इस बार मतदाता दिवस 2021 (National Voters DAY 2021) को लेकर सभी मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरुक थीम रखी गई है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास और महत्व

आपको बता दें, हम साल 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं। भारत सरकार ने साल 2011 में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस '25 जनवरी' को ही प्रति वर्ष 'राष्ट्रीय वोटर दिवस' के तौर पर मनाए जाने की शुरुआत की थी। जोकि इस बार हम 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएंगे। देश में होने वाले सभी चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़े, इसलिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने की शुरुआत की गई है। इस अभियान को मजबूती देने में देश और राज्यों की सरकारें एवं विभिन्न सामजिक संस्थाएं विशेष योगदान देती हैं। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान को मजबूती देने में जुटा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के प्रति लोगों को जागरुक करती हुई विभिन्न तस्वीरें अपने ट्विटर अकांउट जारी की हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजन के माध्यम से नागरिकों को अपने देश के प्रति कर्तव्य की याद दिलाई जाती है।

Tags

Next Story