कोरोना की चपेट में आए NCP चीफ शरद पवार, संपर्क में आए लोगों से की कोविड टेस्ट की अपील

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को जानकारी दी कि उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और मैं मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहा हूं। सभी से अपील है कि जो भी बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर लिखा कि मैं अपने डॉक्टर द्वारा सुझाए गए उपचार का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं और खुद को कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं। इससे पहले बीते रविवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाए गए थे।। यह दूसरी बार है जब वह संक्रमित हुए हैं।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर लिखा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं। वह इस समय हैदराबाद में हैं। वह एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को जाने की सलाह दी है।
वहीं दूसरी तरफ जानकारी के लिए बता दें कि संसद के बजट सत्र से पहले ही 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 20 जनवरी तक 2,847 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें 875 संसदीय कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि राज्यसभा सचिवालय में कुल 915 टेस्ट किए गए। जिनमें 271 पॉजिटिव मिले हैं। 4 से 8 जनवरी के बीच राज्यसभा सचिवालय में 65, लोकसभा सचिवालय में 200 और अन्य सेवाओं में 133 लोग संक्रमित पाए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS