PM Modi से मिले CM नवीन पटनायक, तीसरे मोर्चे की संभावना से किया इंकार

अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा (Odisha) में विधानसभा चुनाव भी हाेना है। इस कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तीसरे मोर्चे (Third front) की कोई संभावना नहीं है।
प्रधानमंत्री से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की: पटनायक
नवीन पटनायक ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की है। मैंने उनसे श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में बात की, जिसे हम पुरी में बनाना चाहते हैं। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर अब काफी ट्रैफिक हो रहा है, इसलिए हम उसका विस्तार करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री 4 दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। नवीन पटनायक ने इससे पहले 30 मई, 2022 को पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
Also read- BJP के खिलाफ चक्रव्यूह रचने में जुटे नीतीश कुमार, सीएम पटनायक से मिले
एक घंटे तक हुई थी नीतीश-नवीन की बातचीत
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने मंगलवार को नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी। दोनों मुख्यमंत्रियों ने दावा किया था कि बैठक के दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए किसी तरह के राजनीतिक गठबंधन बनाने पर चर्चा नहीं हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS