ओडिशा सीएम बोले कोरोना के खिलाफ जंग में जान गंवाने वालों को मिलेगा शहीद का दर्जा, 50 लाख का मुआवजा देगी सरकार

ओडिशा सीएम बोले कोरोना के खिलाफ जंग में जान गंवाने वालों को मिलेगा शहीद का दर्जा, 50 लाख का मुआवजा देगी सरकार
X
सीएम नवीन पटनायक ने कहा है कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य कर्मियों (प्राइवेट/सार्वजनिक) और अन्य सभी सेवाओं के सदस्य जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन खो देते हैं उन्हें 50 लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीवन खोने वाले डॉक्टरों को 50 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम नवीन पटनायक ने कहा है कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य कर्मियों (प्राइवेट/सार्वजनिक) और अन्य सभी सेवाओं के सदस्य जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन खो देते हैं उन्हें 50 लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी।

सीएम नवीन पटनायक ने आगे कहा कि ओडिशा उन्हें शहीद का दर्जा देकर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करेगी। उनके बलिदान को पहचानते हुए पुरस्कारों की एक विस्तृत योजना स्थापित की जाएगी। ये पुरस्कार राष्ट्रीय दिवस पर दिए जाएंगे।

यदि कोई स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कोई भी काम करता है कि तो वह राज्य के खिलाफ किया जाने वाला काम है। यदि कोई भी किसी ऐसे कार्य में शामिल पाया जाता है जैसे उनके काम में खलल डालना, बेइज्जती करना तो उनके खिलाफ कड़ी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी जिसमें एनएसए के प्रावधान शामिल हैं।

Tags

Next Story