Navjot Singh Sidhu: जेल से रिहा के बाद राहुल और प्रियंका से मिले सिद्धू, कहा- एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। जेल से रिहा होने के बाद आज पहली बार पूर्व सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे। राहुल और प्रियंका से मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने तस्वीर साझा लिखा कि एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।
Met my Mentor Rahul ji and Friend, Philosopher, Guide Priyanka ji in New Delhi Today.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 6, 2023
You can Jail me , Intimidate me, Block all my financial accounts but My commitment for Punjab and My Leaders will neither flinch nor back an inch !! pic.twitter.com/9EiRwE5AnP
पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता नहीं झुकेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने राहुल और प्रियंका के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में अपने गुरु राहुल जी और प्रियंका जी से मुलाकात हुई। उन्होंने प्रियंका गांधी के लिए मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा सिद्धू ने सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा भी सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, आप कुछ भी कर लें, लेकिन किसी भी सूरत में पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी।
सिद्धू ने कड़े शब्दों में ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वे शांत नहीं बैठेंगे। सत्तारूढ़ सरकार चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी डराने की कोशिश करे, लेकिन फिर भी वे अपनी पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे। बता दें कि नवजोत सिद्धू पंजाब के पटियाला में 10 महीने से रोड रेज मामले में जेल में थे, इस घटना में 34 साल पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उन्हें इस मामले में एक साल की सजा दी गई थी और मई में रिहा होने की उम्मीद थी, लेकिन अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें जल्दी रिहा कर दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS