गुजरात में कोरोना के चलते रद्द हुआ नवरात्रि महोत्सव

गुजरात में कोरोना के चलते रद्द हुआ नवरात्रि महोत्सव
X
बता दें कि हर वर्ष आम जनता के लिए गुजरात सरकार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन करती है। इस बार 17 से 25 अक्टूबर तक नवरात्रि महोत्सव था। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है।

देश में कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी जारी है। प्रतिदिन देश में 90 हजार के करीब कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं। इसका असर नवरात्रि महोत्सव पर भी देखा जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के चलते गुजरात में इस बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं होगा।

बता दें कि हर वर्ष आम जनता के लिए गुजरात सरकार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन करती है। इस बार 17 से 25 अक्टूबर तक नवरात्रि महोत्सव था।गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। ऐसे में हर साल पारंपरिक रूप से आयोजित किया जाने वाला नवरात्र महोत्सव का आयोजन सरकार कैंसिल कर रही है।

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बीते दिनों कहा था, लोगों के हित में राजू में आगामी नवरात्रि महोत्सव नहीं होना चाहिए। इससे अब साफ हो गया है कि जनता की तरफ से आयोजित किए जाने वाले महोत्सव की भी मंजूरी मिलने की संभावना खत्म हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें, सरकार ने गणेश महोत्सव मनाने की भी इजाजत नहीं दी थी।

Tags

Next Story