नवाब मलिक ने वानखेड़े पर लगाया फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप

आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) को लेकर मुंबई एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी जाती सर्टिफिकेट (caste certificate) बनवाकर सरकारी नौकरी को हासिल करने का आरोप लगाया है।
बता दें मलिक ने वानखेड़े का सर्टिफिकेट शेयर कर उनके मुस्लिम होने का दावा किया था। जिसे उन्होंने सही बताया है। मलिक ने कहा पहले भी बहुत फर्जी सर्टिफिकेट के मामले सामने आते रहे है और लोग फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करते रहे हैं। इसलिए एक स्क्रूटनी कमेटी (Scrutiny committee) बनाई गयी है। जब कोई कैटेगरी से नौकरी लेता है तो उसके सर्टिफिकेट को वैलिड करना जरूरी है। ये सर्टिफिकेट मुंबई कमिश्नर के ऑफिस से जारी किया गया, लेकिन केंद्र सरकार में कोई इस तरह का प्रावधान नहीं है की सर्टिफिकेट वैलिडिटी (certificate validity) कराई जाए, सिर्फ कलेक्टर से जानकारी हासिल की जाती है और सर्टिफिकेट जारी कर नौकरी दे दी जाती है।
उन्होंने कहा सारे दलित संगठन मुझसे बात कर रहे हैं। इस सर्टिफिकेट को लेकर सभी लोग इस स्क्रूटनी कमेटी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे और मांग करेंगे की एक दलित का हिस्सा छीनकर फर्जीवाड़ा करके सरकारी नौकरी हासिल करने वाले की खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि ये मामला जल्द ही स्क्रूटनी कमेटी के पास जाएगा। हमें उम्मीद है की सच्चाई देश के सामने आएगी। जिस दलित भाई का हक़ इन्होंने छीना था, उन्हें इंसाफ मिलेगा और इनके ऊपर क़ानून के तहत कार्रवाई होगी।
Here are the contents of the letter received by me from an unnamed NCB official.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 26, 2021
As a responsible citizen I will be forwarding this letter to DG Narcotics requesting him to include this letter in the investigation being conducted on Sameer Wankhede pic.twitter.com/SOClI3ntAn
नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें एनसीबी के अज्ञात अधिकारी की और से एक लेटर मिला है। उन्होंने ट्वीटर में लिखा है की वो खत मुझे एनसीबी के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर भेजा है। उस खत को मुझे मिले हुए दो दिन हो गए है और उस खत की कॉपी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजी, कांग्रेस अध्यक्ष को भी भेज दी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS