नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं एनसीपी नेता

एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को मुंबई के जेजे अस्पताल (JJ Hospital) में भर्ती कराया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED- ईडी) द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए गए मलिक को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बीते बुधवार को नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया था।
इसके बाद ईडी ने नवाब मलिक को विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया। जहां से नवाब मलिक को न्यायाधीश आरएन रोकाडे ने 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा दिया। लेकिन इससे पहले अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि नवाब मलिक के खिलाफ आरोप अच्छी तरह से स्थापित हैं। अदालत ने मलिक को ईडी की हिरासत में भेजते हुए कहा था कि अपराध की जांच के लिए पर्याप्त समय दिए जाने की जरूरत है और मलिक से हिरासत में पूछताछ जरूरी है।
एजेंसी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नवाब मलिक के दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के साथ कथित सौदे से संबंधित है। राकांपा नेता आतंकवादी फंडिंग में सक्रिय रूप से शामिल थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक को गुरुवार को तलब किया था। उनके परिवार ने इस बात की जानकारी दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS