मंत्री नवाब मलिक को अब सता रहा इस बात का डर, करेंगे अमित शाह से शिकायत

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (NCB officer Sameer Wankhede) के मामले में नया मोड़ा आया है। एनसीपी (NCP) नेता ने आरोप लगाया है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरह मुझे भी झूठे मामले में फंसाए जाने की कोशिश की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री नवाब मलिक ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में यह भी उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है और इसके खिलाफ वे मुंबई पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इनसे पूरे मामले की जांच करने की मांग करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंत्री नवाब मलिक का यह बयान तब सामने आया है, जब एक दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से 2 लोगों की फोटो को शेयर किया था।
मंत्री ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि उनके घर और स्कूल की रेकी की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से ये दोनों व्यक्ति एक गाड़ी में सवार होकर उनके घर की रेकी कर रहे हैं। यदि किसी को मेरे बारे में जानकारी चाहिए, तो मैं सभी जानकारी देने के लिए तैयार हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS