Nawab Malik Arrest: शरद पवार बोले- दाऊद के साथ मेरा नाम भी जुड़ा, संजय राउत ने बीजेपी और ईडी को दे डाली चेतावनी

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद एनसीपी समेत कई राजनीतिक दल बीजेपी के खिलाफ कड़ी आलोचना कर रहे हैं। एक तरफ नवाब मलिक के खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई पर शरद पवार ने बयान दिया तो वहीं संजय राउत (Sanjay Raut) ने ईडी और बीजेपी दोनों को घेरा।
शरद पवार ने की गिरफ्तारी पर टिप्पणी
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि केंद्र किस तरह से जांच तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। सच बोलने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वह लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ बोल रहे थे। मुझे नहीं पता था कि उसके साथ ऐसा होगा। इससे मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। किसी के पास जानकारी नहीं है, कोई सबूत नहीं है और दाऊद इब्राहिम का नाम सामने आया है। यह 25 साल पहले की बात है। मैं मुख्यमंत्री था। मुझ पर भी ऐसा ही आरोप लगाया गया था।
संजय राउत ने किया 2024 का जिक्र
दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि नवाब मलिक और हम जैसे कई लोग हैं। जो लगातार सच्चाई के पक्ष में हैं। सच बोलने वाले लोग हैं और झूठों के मुखौटे फाड़ देते हैं। बीजेपी के कई सदस्यों के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई गई है। अब हम एक बार फिर इन शिकायतों और मामलों को ईडी को सौंपेंगे। हम शिकायत दर्ज करना जानते हैं। संजय राउत ने कहा कि हम ईडी के अधिकारियों से भी पूछताछ करने जा रहे हैं। संजय राउत ने यह भी चेतावनी दी कि 2024 के बाद जो कुछ भी होगा उसके लिए संबंधित अधिकारियों को तैयार रहना चाहिए।
सुप्रिया सुले बोलीं- ईडी की धमकी मिल रही हैं
इसी मामले पर सुप्रिया सुले ने कहा कि बीते कई महीनों से लोग हमें ईडी के नोटिस भेजने की धमकी दे रहे हैं। तो हमें आश्चर्य नहीं हुआ। मैंने संसद में भी कहा है कि बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले ईडी के रडार पर हैं। जो लोग बाहर गए हैं या उनके पक्ष में हैं। उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे लगातार देखा जा रहा है। नवाब मलिक के मामले में ईडी ने अब कोर्ट से 14 दिनों की पुलिस हिरासत मांगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS